Tuesday, February 18, 2025

The great pool of stupidity

 Let me first tell you the gist of a fictional mythological tale. According to the legend, the gods and demons churned the ocean to obtain Amrit. The drops of Amrit that came out of the churning fell at four places, Haridwar, Nashik, Allahabad and Ujjain. So, Bhante, these four places were considered holy and endowed with divine power. Out of these, Allahabad is where three rivers meet, so it is considered the most holy. Kumbh takes place once every six years and Maha Kumbh every twelve years. If we believe the Puranas, then every 12 years the same dates and stars are found in which the ocean was churned and Amrit was obtained. And according to the scriptures, by taking a dip in the Kumbh, your sins are washed away and you attain salvation. Apart from this, there are spiritual benefits.

If you are fed up with the legends written above, then let us talk  with some  scientific consciousness. It is clear from the above mentioned things that all this is nonsense and neither the Samudra Manthan (churning of the ocean) was ever done nor Amrit (nectar) was produced. Neither do your sins get washed away by bathing in Sangam, nor do you get salvation. In fact, washing away sins and getting salvation is a mere fantasy in itself.

Yes, it is true that rivers have contributed a lot in the development of human civilization, or rather, human civilization developed around rivers, because the water necessary for life was available from rivers only. Wells and stepwells came into existence much later. Therefore, rivers were considered life-giving, and our ancestors started worshipping rivers. Not only rivers, every element of nature worship depends on this, whether it is the worship of fire or the sun, the moon or the wind. Rain is required for a good crop, so a god who brings rain was imagined. You will find the deities of your clan in every village and town. But the real question is that all these beliefs were developed when we did not understand nature, we did not have any explanation for the events happening in it, so we considered it divine and started worshipping it. But now we have enough knowledge of nature due to science. From the origin of rivers to fire, air, water, sun, moon, there is a scientific explanation for everything. Even today man is engaged in research by sending his spacecraft to the moon and Mars. Then believing in such things is nothing but foolishness.

An atmosphere was created from the very beginning about Kumbh and it was publicised in such a way that more and more people reached Kumbh. A lie was also spread that this Maha Kumbh has come after 144 years. The way the fascist governments of the center and the state are fooling people in the name of religion, its effect is also clearly visible on the public. People are rushing towards Kumbh in such a large number, the government also presents exaggerated figures every day, that so many crore people took bath in Kumbh. News channels are busy glamorizing this thing every day. After so much publicity, everyone has started having FOMO that if they do not go to Kumbh, what they will miss. Nobody knows how many people died in the stampede in Kumbh, no one knows at how many places stampede took place. The government very easily covered up its mismanagement, news channels stuffed money in their mouths.

There was a traffic jam for hours in Allahabad and the surrounding areas, the entire city is still a victim of chaos. In such a situation, where the government should have stopped people from coming to Kumbh, on the contrary, the government is busy making records of gathering more crowd. And even after all these incidents, the height of people's stupidity is that still lakhs of people are rushing to go to Kumbh. In this chaos, 18 people died in the stampede at Delhi station (government figures). Videos are coming from so many railway stations that people are running towards Kumbh, stuffed in trains like sheep and goats. In how many trains, people have been seen breaking the glass and entering. They have been seen pouring water on fellow passengers. Is this really religion? Are these people really running in the hope of spiritual knowledge and salvation? Or is this Kumbh proving to be just a herd mentality, where people just want to take a dip without any logic. And the government? The government is only interested in its own praise and publicity. The government is secretly happy with your stupidity and is thinking how easy it is to fool people. They can be pushed anywhere in the name of religion, their lives can be taken in the name of attaining salvation and they can shirk their responsibilities. People from elite families have already taken their cars on the highways, they will take a VIP dip in the Kumbh while eating in a good restaurant away from the crowd and will tell you how divine the experience was. What a good arrangement.

If people really knew the importance of rivers and considered them as mother, they would not have gone to Kumbh and thrown excreta in their mother. The report of the National Green Tribunal Board published today shows that bacteria found in human excreta have been found in abundance in the Ganga in Prayagraj and forget about drinking , this water is not even suitable for bathing. If the people rushing towards Kumbh had even a little scientific consciousness, then instead of going there and spreading garbage, they would have asked the government questions like, what happened to the Namami Gange scheme, why are the rivers not getting cleaned even after spending so many crores? Why is so much industrial waste being thrown into the rivers? Why are drains and sewers being thrown into the rivers? Why is so much garbage being thrown into the river in the name of religion? We all know that in countries where rivers are not considered as mother but as rivers, there is so much clean water, and the people there are also so sensible that they do not throw any garbage in the rivers and the governments also take care of the rivers. But all this is possible only in a society equipped with scientific consciousness. Here, the governments themselves are engaged in pushing people into the quagmire of stupidity in the name of religion. And the rich and the poor are all rushing to Prayagraj in buses, trains and their own vehicles. Whatever mythological stories there may be about Kumbh, but after seeing all this, one thing is clear that this is becoming a Maha Kumbh of stupidity in which all the fools are eager to sacrifice whatever little consciousness they have left.


In the link given below, you can read the report of the Green Tribunal about the water quality of Ganga and chaos in Kumbh:

https://www.indiatoday.in/india/law-news/story/high-level-of-faecal-bacteria-in-ganga-at-prayagraj-green-court-summons-officials-2681452-2025-02-17

https://www.thehindu.com/news/national/uttar-pradesh/at-the-maha-kumbh-mela-faith-and-fatalities/article69165457.ece

https://frontline.thehindu.com/news/new-delhi-railway-station-stampede-kumbh-mela-2025/article69228901.ece

https://timesofindia.indiatimes.com/life-style/travel/news/maha-kumbh-rush-triggers-one-of-indias-biggest-traffic-jams-pilgrims-stranded-in-300-km-traffic-jam/articleshow/118110216.cms




मूढ़ता का महाकुंभ


आइए पहले आपको एक कपोल कल्पित पौराणिक कथा(माइथोलॉजी) का सार बताता हूं , पौराणिक कथा के अनुसार देवों और राक्षसों ने अमृत प्राप्त करने के लिए समुद्र मंथन किया , मंथन से जो अमृत निकला उसकी बूंदे छिटकर चार जगहों पर गिरी हरिद्वार , नाशिक , इलाहाबाद और उज्जैन । तो भंते इन चार स्थान माने  गए पवित्र और दिव्य शक्ति से लैस। इनमें से भी इलाहाबाद में तीन नदियों का मिलन होता है तो वो सबसे ज्यादा पवित्र माना गया। हर छह साल में कुंभ एक बार होता है और हर बारह साल महाकुंभ। पुराणों की माने तो हर 12 साल में वही तिथियां और गृह नक्षत्र मिलते है जिनमें समुद्र मंथन हुआ था और अमृत निकला था। और शास्त्रों के अनुसार कुंभ स्नान से आपके पाप कर्म धूल जाते हैं और आपको मोक्ष प्राप्त होता है । इसके अलावा आध्यात्मिक लाभ जो है सो है ही। 

उपर लिखी दंतकथाओं से मन भर गया हो तो वैज्ञानिक चेतना से कुछ बातें की जाए , ऊपर लिखी बातों से यह तो स्पष्ट है कि ये सब कोरी बकवास है और न कभी समुद्र मंथन हुआ न ही अमृत निकला। न संगम नहाने से आपके पाप धुलते हैं न ही मोक्ष प्राप्त होता है। वास्तव में पाप धुलना और मोक्ष प्राप्त होना अपने आप में एक कोरी कल्पना ही है। 
हां ये सच है कि नदियों का मानव सभ्यता के विकास में बहुत योगदान रहा है , या कहें ही मानव सभ्यता का विकास हुआ ही नदियों के आसपास है , क्योंकि जीवन के लिए आवश्यक पानी नदियों से ही मिलता था । कुएं और बावली तो बहुत बाद में अस्तित्व में आए। इसलिए नदियों को जीवनदायिनी माना गया , और हमारे पूर्वजों ने नदियों की पूजा शुरू की । सिर्फ नदियां ही नहीं प्रकृति पूजा का हर उपादान इसी पर निर्भर करता है , फिर चाहे वो अग्नि की पूजा हो या सूर्य की , चंद्रमा की पूजा हो या हवा की। अच्छी फसल के लिए बारिश की आवश्यकता होती है तो बारिश करवाने वाले देवता की परिकल्पना कर ली गई। हर गांव कस्बों में आपको कुल देवी देवता देखने को मिल जायेंगे।
लेकिन असल सवाल यह है कि ये सब मान्यताएं तब विकसित हुई थी जब हम प्रकृति को समझते नहीं थे , उसमें होने वाली घटनाओं की कोई व्याख्या हमारे पास नहीं थी तो हमने उसे दैवीय मान लिया और पूजा शुरू कर दी। लेकिन अब हमारे पास विज्ञान की वजह से प्रकृति का पर्याप्त ज्ञान है । नदियों की उत्पत्ति से लेकर आग , हवा पानी , सूर्य , चन्द्र सबके बारे में एक वैज्ञानिक व्याख्या उपलब्ध है। यहां तक कि इंसान चांद और मंगल पर आज अपने यान भेज कर रिसर्च करने में लगा हुआ है। तब इस तरह की बातें मानना मूढ़ता के अलावा कुछ नहीं।


कुम्भ को लेकर शुरू से ही एक माहौल बनाया गया और ऐसे प्रचारित किया गया की ज्यादा से ज्यादा लोग कुम्भ पहुंचे, एक झूठ ये भी फैलाया गया कि ये महाकुंभ 144 साल बाद आया है , बाकी केंद्र और राज्य की फासीवादी सरकारें जिस तरह धर्म के नाम पर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं उसका असर भी जनता पर साफ दिख रहा हैं। इतनी बड़ी संख्या में लोग कुंभ की तरफ दौड़े चले जा रहे है , सरकार भी रोज बढ़ा चढ़ा कर आंकड़े पेश कर देती है , कि इतनी करोड़ लोगों ने कुंभ में स्नान किया । न्यूज चैनल रोज इस बात को ग्लैमराइज करने में लगे हुए हैं। इतने प्रचार के बाद हर इंसान को FOMO  होने लगा है कि कुंभ न गए तो पता नहीं क्या छूट जाएगा।कुंभ में हुई भगदड़ में कितने लोग मर गए किसी को नहीं पता , कितनी जगह भगदड़ हुई ये भी नहीं पता सरकार ने अपनी अव्यवस्था पर बड़ी आसानी से पर्दा डाल दिया , न्यूज चैनल्स मुंह में पैसा ठूस दिया । 


इलाहाबाद और आसपास के क्षेत्रों में घंटों का जाम लगा था , पूरा शहर अभी भी अव्यवस्था का शिकार है। ऐसे में जहां सरकार को लोगों को कुंभ आने से मना करना चाहिए था वहां इसके उलट सरकार और ज्यादा भीड़ जुटाने का रिकॉर्ड बनाने में लगी है । और ये सब घटनाएं होने के बाद भी लोगों की मूढ़ता की पराकाष्ठा ये है कि अभी भी लाखों लोग कुंभ जाने के लिए भागे जा रहे है। इसी आपाधापी में दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ में भी 18 लोग मर गए(सरकारी आंकड़े) । जाने कितने रेलवे स्टेशनों से वीडियो आ रहे है कि लोग भेड़ बकरियों की तरह ट्रेन में ठुसे हुए कुंभ की तरफ दौड़े जा रहे हैं । कितने ट्रेन में शीशे तोड़कर लोग अन्दर घुसते देखे गए है। सहयात्रियों पर पानी डालते देखे गए है। क्या वास्तव यही धर्म है? क्या ये लोग सच में आध्यात्मिक ज्ञान और मोक्ष की आस में भागे जा रहे हैं? या ये कुंभ सिर्फ और सिर्फ एक भेंड़चाल साबित हो रहा है , जहां लोग बिना किसी लॉजिक के बस डुबकी लगा लेना चाहते हैं। और सरकार ? सरकार को बस अपनी बढ़ाई और प्रचार से मतलब , सरकार आपकी इस मूढ़ता पर मन ही मन खुश हो रही है और सोच रही कितना आसान है लोगों को बेवकूफ बनाना। धर्म के नाम पर इन्हें कहीं भी धकेला जा सकता है , मोक्ष प्राप्ति के नाम इनकी जान भी ली जा सकती है और अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ा जा सकता है। संभ्रांत परिवार के लोग अपनी गाड़ियां लेके हाइवेज पर निकल चुके है , भीड़ से इतर अच्छे रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए कुंभ में VIP डुबकी लगाएंगे और आपको बताएंगे कि कितना दैवीय अनुभव रहा। कितनी अच्छी व्यवस्था है।

अगर वास्तव में लोगों को नदियों की महत्वा पता होती और नदियों को माता मानते होते तो ये इस तरह कुंभ में जाकर अपनी माता में पाखाना नहीं बहा रहे होते । आज ही पब्लिश हुई नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल बोर्ड की रिपोर्ट बताती है कि प्रयागराज में गंगा में मानव मल में पाए जाने वाले बैक्टीरिया बहुतायत में मिले है और ये पानी पीना तो दूर नहाने लायक भी नहीं है। अगर कुंभ की तरफ भागे जा रहे लोगों में जरा सी भी वैज्ञानिक चेतना होती तो ये लोग वहां जाकर कचरा फैलाने की बजाय सरकार से सवाल पूछ रहे होते , की नमामि गंगे योजना का क्या हुआ , इतने करोड़ खर्च करने के बाद भी नदियां साफ क्यूं नहीं हो रही? क्यों इतना सारा औद्योगिक कचरा नदियों में बहाया जा रहा है? क्यों नाले और सीवर नदियों में बहाए जा रहे है? क्यों धर्म के नाम पर इतना सारा कूड़ा नदी में बहाया जा रहा है? ये तो हम सभी जानते है कि जिन देशों में नदियों को माता नहीं बल्कि नदी की तरह माना जाता है वहां कितना साफ पानी है , और वहां लोग भी इतनी समझदार है कि नदियों के कोई कूड़ा कचरा नहीं फेंकते और सरकारें भी नदियों का ख्याल रखती है। लेकिन ये सब तो वैज्ञानिक चेतना से लैस समाज में ही संभव है। हमारे यहां तो सरकारें खुद लोगों को धर्म की आड़ में मूर्खता के दलदल में धकेलने में लगी हैं। और अमीर गरीब सब  बसें ट्रेन और अपनी गाड़ियां लेकर प्रयागराज दौड़े जा रहे हैं। कुंभ की जो पौराणिक कथाएं होगी सो होगी लेकिन ये सब देखकर एक बात तो साफ है कि ये मूढ़ता का महाकुंभ बनता जा रहा है जिसमें सब मूर्ख मिलकर अपनी रही सही चेतना की आहुति देने के लिए आतुर हैं।


निचे दिए गए लिंक में आप कुम्भ में हुई अव्यवस्था और गंगा के पानी के बारे में ग्रीन ट्रिब्यूनल की रिपोर्ट पढ़ सकते हैं :